/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/10/pc-34-2023-10-10t070811301-39.jpg)
hamas-attack( Photo Credit : news nation)
इजरायल से खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही है... हमास के आतंकी खुलेआम इलाकों में कत्लेआम मचा रहे हैं. मासूम बच्चों, बेहिसाब महिलाओं और नामालूम कितने लोगों को अबतक मौत के घाट उतारा जा चुका है. दहशतगर्दों ने महज 1200 सेकंड्स में 5000 से ज्यादा रॉकेट इजरायल पर बरसाए हैं, जिनमें अबतक 700 लोगों की मौत की खबर है, जबकि हजारों लोग बुरी तरह जख्मी हैं. खौफ की इंतहा बस यहीं तक नहीं, बल्कि आतंकियों के कई हुजूम जबरन घरों में घुसकर 100 से अधिक लोगों को अगवा कर चुके हैं. हत्या, प्रताड़ना और हैवानियत भरे मंजर के बीच इजरायल से एक और खौफनाक कहानी सामने आई है...
युद्ध की गर्द में डूबा इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट ने एक ऐसी ही कहानी दुनिया के सामने पेश की है. दरअसल बीती 9 अक्टूबर 2023 पर, ठीक 2:37 AM पर किए एक एक्स पोस्ट में उन्होंने एक हंसते-खेलते परिवार की तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक मुस्कुराता शख्स, अपनी बीवी और दो बेटियां और एक बेटे के साथ नजर आ रहा है.
An entire family murdered in cold blood.
Kedem family: Father Jonathan, mother Tamar, 6-year-old girls Shachar and Arbel, and 4-year-old boy Omer.
Look at their happy faces.
Their love.All of them murdered by Palestinian terrorists at Nir-oz kibbutz.
Just because they’re… pic.twitter.com/Y8yvGtHUDi— Naftali Bennett בנט (@naftalibennett) October 8, 2023
इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री बैनेट कैप्शन में लिखते हैं, इस परिवार को खत्म कर दिया गया.. बस इसलिए क्योंकि ये यहूदी थे. इसके साथ ही वो लिखते हैं- इस पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. देखिए इनके खुशी से भरे चेहरे, जिन्हें फलस्तीनी आतंकियों ने मार डाला.
वो आखिरी बार उनकी आवाज सुन रहा था...
मालूम हो कि ऐसी और भी कई खौफनाक कहानियां लगातार इजरायल से आ रही हैं. बिल्कुल ऐसे ही एक दूसरे मामले में डोरन नाम की एक महिला अपने घर में अपनी दो बेटियों के साथ मौजूद थी, दोपहर करीब जब वो अपने पति से फोन पर बात कर रही थी, तभी घर में एक गुमनाम दस्तक के साथ ही हमास के आतंकी जबरन घुस आए, डोरन ने फौरन ये बात अपने पति को बताई, मगर इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, हमास के आतंकी डोरन और उसकी दोनों बेटियों को अगवा कर फरार हो गए.
जब फोन ट्रेक किया गया तो, उनकी लोकेशन सीमा पार गाजा में मिली. ये आखिरी बार था जब डोरन के पति ने उसकी और उसके बच्चों की आावाज सुनी. इसके बाद से उन तीनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पति का कहना है कि वो खुद बंधक बनने को तैयार है, बस उसके परिवार को आजाद कर दिया जाए...
Source : News Nation Bureau