चीन ने पहली बार PoK को बताया भारत का हिस्सा, क्या नीति में हो रहा है बदलाव!

सरकारी चैनल सीजीटीएन ने अपनी रिपोर्टिग के दौरान पीओके को भारत के नक्शे में दिखाया. अब तक चीन पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताता रहा है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चीन ने पहली बार PoK को बताया भारत का हिस्सा, क्या नीति में हो रहा है बदलाव!

चीन ने पहली बार PoK को भारत का हिस्सा माना

भारत को लेकर चीन की नीति में बड़े बदलाव का संकेत मिला है. चीन ने पहली बार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताया है. सरकारी चैनल सीजीटीएन ने अपनी रिपोर्टिग के दौरान पीओके को भारत के नक्शे में दिखाया. अब तक चीन पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताता रहा है. भारत लगातार उसकी इस नीति का विरोध करता रहा है.

Advertisment

सरकारी चैनल सीजीटीएन ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्च सुरक्षा वाले शहर कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास पर हुए आत्मघाती हमले की खबर दिखाते हुए पीओके को भारतीय नक्शे में दर्शाया. नक्शे में पूरे जम्मू--कश्मीर को भारतीय प्रदेश के रूप में दिखाया गया. यह स्पष्ट नहीं है कि चैनल ने यह कदम किसी विशेष नीति के तहत उठाया है, या गलती से.

हालांकि जानकारों का मानना है कि चीन का सरकारी चैनल इस तरह की गलती नहीं कर सकता। चैनल पर सरकार के निर्देश के बिना इस तरह से कुछ दिखाया जाना संभव नहीं है।

पीओके को भारत का हिस्सा मानने की नीति से चीन--पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना पर भी असर पड़ सकता है। इस गलियारे का बड़ा हिस्सा पीओके से होकर गुजर रहा है। भारत ने इस परियोजना पर चीन और पाकिस्तान के समक्ष कई बार अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। इस परियोजना से पहले भी चीन ने पीओके में व्यापक निवेश किया है, जिस पर भारत सख्त आपत्ति जता चुका है।

दुनियाभर में अलग--थलग पड़े पाकिस्तान के साथ चीन की बढ़ती नजदीकी के दौर में उसकी नीति में यह बदलाव बड़े संकेत दे रहा है। कैबिनेट सचिवालय के पूर्व अधिकारी तिलक देवाशेर समेत कुछ अन्य पूर्व राजनयिकों का कहना है कि चीन का सरकारी चैनल गलती से ऐसा नहीं कर सकता।

निश्चित तौर पर अपने अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित चीन ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देने की कोशिश की है। पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था से चीन हताश है। सीपीईसी में पीओके के महत्व को देखते हुए यह पाकिस्तान के लिए संकेत है। इस बदलाव पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Source : News Nation Bureau

INDIA BRI China Pakistan China Global Television Network CPEC Islamabad china PoK pakistan China-Pakistan Economic Corridor
      
Advertisment