अमेरिका में तूफान से तबाही, हजारों घरों की बत्ती गुल, 2 की मौत

अमेरिका के पूर्वोत्तर में गेंद की आकार के ओलों के साथ मूसलाधार बारिश तथा शक्तिशाली तूफान आने से दो लोगों की मौत हो गई तथा हजारों घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अमेरिका में तूफान से तबाही, हजारों घरों की बत्ती गुल, 2 की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

अमेरिका के पूर्वोत्तर में गेंद की आकार के ओलों के साथ मूसलाधार बारिश तथा शक्तिशाली तूफान आने से दो लोगों की मौत हो गई तथा हजारों घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कनेक्टिकट में एक ट्रक पर पेड़ गिरने से उसके चालक की मौत हो गई।

Advertisment

सड़कों पर पेड़ गिरने के कारण बचाव दल को नाव के सहारे पेड़ के नीचे दबे व्यक्ति तक जाना पड़ा। उसकी मृत्यु हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।

न्यूयार्क में जब एक 11 वर्षीय लड़की अपनी मां के साथ कार से उतर रही थी, एक पेड़ उसके ऊपर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। उसकी मां को हल्की चोट आई है।

दैनिक समाचार पत्र हार्टफोर्ड कॉरंट के अनुसार, डेनबरी के महापौर मार्क बॉटन ने स्थानीय निवासियों को घर में रहने की सलाह दी है। एक अनुमान के मुताबिक मंगलवार रात लगभग 1,08,000 घरों की बिजली आपूर्ति ठप रही।

और पढ़ें: HAWAII में ज्वालामुखी स्फोट को लेकर रेड अलर्ट जारी

न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू कूमा ने पुतनाम, डचेस, ऑरेंज और सुलिवन काउंटी में आपातकाल घोषित कर दिया है। उन्होंने सड़कों से पेड़ और अन्य मलबा हटाने, बिजली आपूर्ति ठीक करने तथा राज्य में यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए नेशनल गार्ड के 125 सदस्यों को तैनात किया है।

कूमा ने कहा, 'न्यूयार्क ने एक बार फिर प्रकृति का प्रकोप देखा है। अब सरकार और हडसन क्षेत्र के हमारे स्थानीय सहयोगियों के फिर से सक्रिय होने का समय है ताकि सब पहले जैसा हो सके।'

सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण पूर्वोत्तर के ज्यादातर स्कूलों में बुधवार को छुट्टी कर दी गई।

और पढ़ें: अमेरिकी मीडिया ने पेश की भारत की 'नकारात्मक छवि', भारतीय राजूदत ने की आलोचना

Source : IANS

Connecticut US USA weather Pennsylvania
      
Advertisment