टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 10 सबसे लोवेस्ट स्कोर, इस लिस्ट को हैरान हो जाएंगे आप
क्या रूस पर होने वाला है बड़ा हमला, भड़के ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से क्या कहा?
Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, खाई में टैक्‍सी ग‍िरने से 8 की मौत, चार घायल
Air India: एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट दोबारा होंगी बहाल, अगस्त में इन रूट की सेवाएं होंगी शुरू
सावन के महीने में नागमणि के साथ दिखे नागराज, वायरल हो रहा वीडियो
Sid-Kiara Baby: सिद्धार्थ -कियारा ने किया बेबी गर्ल का वेलकम, शादी के 2 साल बाद गूंजी किलकारी
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का निधन
मनोहर लाल खट्टर ने अदिति योजना का किया शुभारंभ, बोले- विकसित भारत हमारा लक्ष्य

फ्रांस के बाद कनाडा में चाकूबाजी में दो मरे पांच घायल, संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता एटिन्नी डॉयन ने कहा कि यह हमला साजिश के तहत किया गया है और यह एक गंभीर हमला है.

पुलिस प्रवक्ता एटिन्नी डॉयन ने कहा कि यह हमला साजिश के तहत किया गया है और यह एक गंभीर हमला है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Quebec Canada Stabbing

कनाडा पुलिस ने माना साजिश के तहत की गई चाकूबाजी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कनाडा (Canada) के शहर क्यूबेक में चाकूबाजी की घटना में कम से कम दो लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. सीबीसी न्यूज के मुताबिक क्यूबेक सिटी के पुलिस प्रवक्ता एटिएन डॉयन ने रविवार सुबह बताया कि यह हमला शनिवार को रू डेस रैम्पर्ट्स पर चैटू फ्रोंटेनैक के पास हुआ. डॉयन ने कहा कि 24-25 उम्र के आसपास के संदिग्ध को बाद में शहर के ओल्ड पोर्ट के पास गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन में चार सप्ताह के लिए कोरोना लॉकडाउन फिर लगा

संदिग्ध के पास ब्लेडनुमा हथियार मिला
प्रांतीय पुलिस ने पहले कहा कि वे एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही थी जिसने मध्ययुगीन कपड़े पहने हुए थे. संदिग्ध आरोपी के पास एक ब्लेडनुमा हथियार मिला है जिससे उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. पुलिस ने इस इलाके के लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा है. पुलिस ने बताया कि पांच पीड़ितों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और फिलहाल हमले में घायल लोगों की स्थितियों पर इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता.

यह भी पढ़ेंः फ्रांस में अब पादरी को चर्च के बाहर गोली मारी, इस्लामिक चरमपंथी उग्र हुए

पुलिस ने माना साजिश के तहत हमला
क्यूबेक सिटी के पुलिस प्रवक्ता एटिएन डॉयन ने कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन को बताया कि संदिग्ध हमलावर उसके 20 साल के ऊपर का का व्यक्ति था. डॉयन ने दो लोगों की मौत और पांच के घायल होने की पुष्टि की. पुलिस ने किसी को भी घटना के बारे में अधिक जानकारी मिलने पर उन्हें कॉल करने का आग्रह किया है. पुलिस ने कहा कि पांचों घायल व्यक्तियों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उनकी ताजा स्थिति के बारे फिलहाल कुछ भी नहीं बताया जा सकता है. पुलिस प्रवक्ता एटिन्नी डॉयन ने कहा कि यह हमला साजिश के तहत किया गया है और यह एक गंभीर हमला है.

Canada france कनाडा फ्रांस चाकूबाजी Islamic Extremism Mass Stabbing
      
Advertisment