श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने शुक्रवार शाम राष्ट्रपति सचिवालय में नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. महिंदा राजपक्षे राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेने के समक्ष शपथ ली अब वो रानिल विक्रमसिंघे का स्थान लेंगे. बता दें कि साल 2015 के चुनाव में मैत्रिपाल सिरीसेना ने तमाम दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. इस चुनाव में महिंदा राजपक्षे को हार का सामना करना पड़ा था और राष्ट्रपति पद को छोड़ना पड़ा था.
गौरतलब है कि सितंबर में महिंदा राजपक्षे भारत के दौरे पर आए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. भारत दौरे के दौरान बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की अगुवाई में विराट हिन्दुस्तान संगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाषण भी दिया था.
और पढ़ें : जमाल खशोगी के बेटे ने परिवार सहित सऊदी अरब छोड़ा: एचआरडब्ल्यू
Source : IANS