logo-image

Sri Lanka Jallikattu Event: श्रीलंका में पहले जल्लीकट्टू खेल का आयोजन, 200 से ज्यादा सांड लेंगे हिस्सा... देखें वीडियो

Sri Lanka Jallikattu Event: श्रीलंका में पहले जल्लीकट्टू खेल का आयोजन आज यानी 6 जनवरी को त्रिंकोमाली में शुरु हो गया है. खेल का उद्घाटन पूर्वी प्रांत के गवर्नर सेंथिल थोंडामन और मलेशिया के सांसद ने किया

Updated on: 06 Jan 2024, 04:31 PM

New Delhi:

Sri Lanka Jallikattu Event: श्रीलंका में पहले जल्लीकट्टू खेल का आयोजन आज यानी 6 जनवरी को त्रिंकोमाली में शुरु हो गया है. खेल का उद्घाटन पूर्वी प्रांत के गवर्नर सेंथिल थोंडामन और मलेशिया के सांसद ने किया. माना जा रहा है कि श्रीलंका के पहले जल्लीकट्टू खेल में 200 से ज्यादा सांड हिस्सा लेंगे. क्यों यह खेल काफी जोखिमभरा है और खेल के दौरान किसी तरह की भगदड़ या पैनिक पैदा न हो इसलिए आयोजन स्थल पर 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. 

एक हफ्ते तक चलेगा कार्यक्रम

दरअसल, जल्लीकट्टू खुले सांड को नियंत्रित करने वाला खेल है. श्रीलंका के त्रिंकोमाली में यह जोखिमभरा खेल पूरे एक हफ्ते तक चलेगा. इस खेल को देखने के लिए श्रीलंका में लोग काफी दूर-दूर से आए हैं. आपको बता दें कि जल्‍लीकट्टू (Jallikattu) तमिल नाडु के ग्रामीण इलाकों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित कराया जाता है और जिसमें बैलों से इंसानों की लड़ाई कराई जाती है. जल्लीकट्टू को तमिलनाडु के गौरव तथा संस्कृति का प्रतीक कहा जाता है. ये 2000 साल पुराना खेल है जो उनकी संस्कृति से जुड़ा है.

Sri Lanka Jallikattu Event: श्रीलंका में पहले जल्लीकट्टू खेल का आयोजन, 200 से ज्यादा सांड लेंगे हिस्सा... देखें वीडियो यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...