logo-image

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल में किया फेरबदल

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल में किया फेरबदल

Updated on: 17 Aug 2021, 01:05 PM

कोलंबो:

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए सात नए मंत्रियों की नियुक्ति की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रियों को सोमवार को राजधानी कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय में आयोजित एक छोटे से समारोह में शपथ दिलाई गई।

बयान के अनुसार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वन्नियाराची ने परिवहन मंत्री का पद संभाला, जबकि केहेलिया रामबुक्वेला को स्वास्थ्य मंत्री, जीएल पेइरिस को विदेश मंत्री और दिनेश गुणवर्धन को शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया।

इसके अलावा, गामिनी लोकुगे को ऊर्जा मंत्री, दुल्लास अल्लाप्परुमा को मीडिया मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है, और नमल राजपक्षे को युवा और खेल के पोर्टफोलियो के अलावा विकास समन्वय निगरानी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है।

नए स्वास्थ्य मंत्री रामबुक्वेला ने कहा कि महामारी की चुनौतियों को हराने के लिए सभी नागरिकों की सामूहिक सामाजिक जिम्मेदारी जरूरी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.