logo-image

श्रीलंका में इस्लामी चरमपंथियों की मस्जिदों पर हमले की साजिश : श्रीलंका पुलिस

ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है.

Updated on: 27 Apr 2019, 08:29 AM

नई दिल्ली:

श्रीलंका (Sri Lanka) की पुलिस ने शुक्रवार को एक चेतावनी जारी की जिसमें कहा गया है कि कुछ इस्लामिक चरमपंथी देश में सूफी मस्जिदों को बम से उड़ाने की साजिश रच रहे हैं. इन मस्जिदों को श्रीलंका में कुप्पू पल्ली या औलिया मस्जिद कहा जाता है. डेली मिरर के अनुसार, चेतावनी पत्र को ऑनलाइन और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया है. धमकी के मद्देनजर मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें- Sri Lanka Blast: अमेरिका ने अपने श्रीलंका जाने वाले नागरिकों से की ये अपील

बता दें कि ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देशव्यापी आपातकाल घोषित कर दिया था. श्रीलंका में हुए श्रंखलाबद्ध बम धमाकों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट यानी आईएस ने ली है. अपनी अमाक न्यूज एजेंसी के जरिये आईएस ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है.

श्रीलंका में 10 साल बाद सबसे बड़ा हमला, सुरक्षा बलों ने 24 लोगों को किया गिरफ्तार, देखें VIDEO