श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

author-image
IANS
New Update
Sri Lanka

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

श्रीलंका में प्रधानमंत्री को हटाने की मांग को लेकर देश भर में चल रहे आंदोलन के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।

Advertisment

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबो और अन्य जगहों पर सरकार समर्थक और सरकार विरोधी समर्थकों के बीच संघर्ष के बाद पूरे देश में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, जो खुद पद छोड़ने के आह्वान का सामना कर रहे हैं, ने पिछले हफ्ते अपने भाई और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री पद से हटने के लिए कहा था, ताकि चल रहे राजनीतिक संकट को हल करने के लिए एक सर्वदलीय सरकार का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।

हालांकि, महिंदा राजपक्षे इस बात पर अड़े थे कि केवल वे ही किसी सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment