श्रीलंका ने हिंसा रोकने के लिए पूरे देश में सोशल मीडिया पर लगाई रोक

एक सिंहली बौद्ध ट्रक चालक के दाह संस्कार के बाद रविवार को हिंसा भड़क उठी। कुछ मुस्लिमों ने इस बौद्ध ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

एक सिंहली बौद्ध ट्रक चालक के दाह संस्कार के बाद रविवार को हिंसा भड़क उठी। कुछ मुस्लिमों ने इस बौद्ध ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
श्रीलंका ने हिंसा रोकने के लिए पूरे देश में सोशल मीडिया पर लगाई रोक

श्रीलंका में बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसक घटनाएं बढ़ने और 10 दिन के लिए इमरजेंसी लगने के बाद पूरे देश में सोशल मीडिया पर रोक लगा दी गई है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका में इस वक्त तनावपूर्ण स्थिति है। ऐसे में सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है, ताकि भड़काऊ मैसेज के जरिए हिंसा को बढ़ावा न मिल सके।

ये भी पढ़ें: बाजार की बिगड़ी चाल, रिकॉर्ड हाई से 3000 अंक टूटा सेंसेक्स

10 दिन के लिए लगी इमरजेंसी

गौरतलब है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कैंडी शहर में बौद्धों और मुस्लिमों के बीच भड़की हिंसा के बाद देश में 10 दिनों के आपातकाल का ऐलान कर दिया था।

कहां से शुरू हुई हिंसा?

अधिकारियों के मुताबिक, एक सिंहली बौद्ध ट्रक चालक के दाह संस्कार के बाद रविवार को हिंसा भड़क उठी। कुछ मुस्लिमों ने इस बौद्ध ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

इस घटना के बाद सिंहली बौद्धों की गुस्साई भीड़ ने मुसलमानों के घरों और दुकानों पर हमला कर उनमें आग लगा दी थी, जिमें एक मुसलमान की मौत हो गई थी।

सरकार ने किसी भी तरह से अप्रिय घटना से बचाव के लिए भारी संख्या में पुलिस और सेना की तैनाती की है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें कि फरवरी में देश के अमपारा में इन्हीं समुदायों के बीच इसी तरह की एक और घटना में पांच लोग घायल हो गए थे। वहीं कई दुकानें और एक मस्जिद क्षतिग्रस्त कर दिया था।

श्रीलंका में है भारतीय क्रिकेट टीम

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम टी-20 ट्राई सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका में है। भारत और श्रीलंका बीच सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला गया।

ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी जया बच्चन को फिर भेज सकती है राज्यसभा

Source : News Nation Bureau

Sri Lanka
      
Advertisment