श्रीलंका में राजनीतिक संकट और गहराया, सदन में सांसद आपस में भिड़े

सदन में जब स्पीकर कारू जयसूर्या ने नए चुनाव को लेकर संसद में मतदान के प्रस्ताव को स्वीकार कर उस पर चर्चा कराना चाहा तो राजपक्षे समर्थक हंगामा करने लगे और उन पर कागज, किताबें जैसी चीजें फेंकने लगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
श्रीलंका में राजनीतिक संकट और गहराया, सदन में सांसद आपस में भिड़े

श्रीलंका में राजनीतिक संकट और गहराया, सदन में सांसद आपस में भिड़े

श्रीलंका के सांसद गुरुवार को संसद में आपस में भिड़ गए. इसके एक दिन पहले विवादित प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था. संसद में गुरुवार को मारपीट की घटना से श्रीलंका का राजनीतिक संकट बिना किसी प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के अब और गहरा गया है. इससे पहले बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति सिरिसेना ने इसे स्वीकार नहीं किया था. सदन में जब स्पीकर कारू जयसूर्या ने नए चुनाव को लेकर संसद में मतदान के प्रस्ताव को स्वीकार कर उस पर चर्चा कराना चाहा तो राजपक्षे समर्थक हंगामा करने लगे और उन पर कागज, किताबें जैसी चीजें फेंकने लगे. 

Advertisment

इससे पहले स्पीकर ने संसद से कहा, 'कल हुए अविश्वास प्रस्ताव के मुताबिक फिलहाल कोई प्रधानमंत्री नहीं है और न ही कोई मंत्रिमंडल है, क्योंकि मतदान के सभी पद अमान्य हो गए हैं.'

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके ऐसा कहते ही राजपक्षे समर्थक सांसद उन पर कागज, वेस्ट बिन आदि फेंकने लगे, जिसमें संविधान की कॉपियां भी शामिल थी.

और पढ़ें: शाहिद अफरीदी का आपत्तिजनक बयान, कहा- कश्मीर पाकिस्तान का अटूट हिस्सा

इसके बाद राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना द्वारा बर्खास्त किए गए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के समर्थक सांसदों ने स्पीकर के चारों तरफ घेरा बना कर उन्हें बचाने की कोशिश की. 

इस अफरातफरी के बीच स्पीकर जयसूर्या, राजपक्षे और विक्रमसिंघे तीनों वहां से निकल गए, लेकिन दोनों पक्षों के कई सांसद आपस में मारपीट करते रहे.

और पढ़ें: श्रीलंका राजनीतिक संकट: सिरिसेना को एक और झटका, संसद ने पीएम महिंदा राजपक्षे के खिलाफ किया वोट

इस मारपीट के कारण सदन को शुक्रवार दोपहर तक स्थगित कर दिया गया है. 

Source : IANS

Sri Lankan President Maithripala Sirisena Sri Lanka Parliament Mahinda Rajapaksa No confidence Vote Speaker Karu Jayasuriya
      
Advertisment