श्रीलंका के पर्यटन क्षेत्र में सुधार के साथ 2022 में 5.5 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है। देश के केंद्रीय बैंक के गवर्नर अजित निवार्ड काबराल ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, काबराल ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि श्रीलंका मुश्किल दौर से गुजर रहा है।
उन्होंने कहा कि 2021 की विकास दर 4.5 प्रतिशत से 5.0 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका का भंडार दिसंबर में बढ़कर 3.1 बिलियन डॉलर हो गया था।
केंद्रीय बैंक प्रमुख ने कहा कि श्रीलंका डिफॉल्ट नहीं होगा और कर्ज चुकाना और अपना रिकॉर्ड रखना जारी रखेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS