Sri Lanka Blast: श्रीलंका में अभी-अभी एक बम डिफ्यूज करते वक्त फिर हुआ धमाका

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों में तीन भारतीयों सहित कम से कम 290 लोगों की मौत हो गई. 7 जनता दल (एस) कार्यकर्ता भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें से दो की मौत की आशंका है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Sri Lanka Blast: श्रीलंका में अभी-अभी एक बम डिफ्यूज करते वक्त फिर हुआ धमाका

श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट (ANI)

Sri Lanka Blast : श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों में तीन भारतीयों सहित कम से कम 215 लोगों की मौत हो गई और 470 अन्य घायल हो गए हैं. इनमें से अधिकांश विस्फोट राजधानी कोलंबो में हुए हैं. इस द्वीपीय देश में गृहयुद्ध समाप्त होने के बाद यह सबसे बड़ा खूनखराबा वाला दिन रहा. श्रीलंका ने इन आतंकवादी हमलों के मद्देनजर देशव्यापी कर्फ्यू घोषित कर दिया था, जिसमें सुबह 6 बजे ढील दे दी गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे फर्जी खबरों पर रोक लगाई जा सके. अधिक जानकारी के लिए बने रहें www.newsstate.com के साथ...

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Blasts What Happened In Sri Lanka Srilanka News Sri Lanka Attack Colombo Bomb Blast In Sri Lanka Sri Lanka Srilanka Attack Bomb Blast Srilanka Easter Sunday News Sri Lanka Sri Srilanka Live Newseaster Sri Lanka Blast
      
Advertisment