Srilanka Bomb Blast: श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट में 3 भारतीयों समेत 215 की मौत

एक विस्‍फोट राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में सेंट एंथोनी चर्च के पास किया गया और दूसरा विस्‍फोट कटुवापिटिया, कटाना में हुआ.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Srilanka Bomb Blast: श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट में 3 भारतीयों समेत 215 की मौत

श्रीलंका की राजधानी में बम विस्‍फोट (Twitter)

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के तीन चर्च और 3 होटलों में सीरियल बम ब्‍लास्‍ट हुए, जिससे देश दहल गया. धमाके तब हुए, जब लोग ईस्‍टर संडे के दिन प्रार्थना सभा के लिए चर्चों में इकट्ठा हुए थे. कोलंबो पुलिस के प्रवक्‍ता ने घटना की पुष्‍टि की है. एक विस्‍फोट राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में सेंट एंथोनी चर्च के पास किया गया और दूसरा विस्‍फोट कटुवापिटिया, कटाना में हुआ. श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग घायल हैं. अधिक जानकारी के लिए बने रहें www.newsstate.com के साथ............. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Churches Death toll Multiple Explosions Sri Lanka injured Easter Sunday Serial Bomb Blasts
      
Advertisment