श्रीलंका बम धमाकों में मारा गया बांग्लादेश की PM शेख हसीना का 8 साल का रिश्तेदार

श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए बम धमाकों में मारे गये 45 बच्चों में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का आठ वर्षीय रिश्तेदार भी शामिल है.

श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए बम धमाकों में मारे गये 45 बच्चों में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का आठ वर्षीय रिश्तेदार भी शामिल है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
श्रीलंका बम धमाकों में मारा गया बांग्लादेश की PM शेख हसीना का 8 साल का रिश्तेदार

श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए बम धमाकों में मारे गए 45 बच्चों में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का आठ वर्षीय रिश्तेदार भी शामिल है. मंगलवार में मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई. खबरों के अनुसार सत्तारूढ़ आवामी लीग के नेता शेख फजलुल करीम सलीम का नाती जयान चौधरी मारा गया. पहले, बम धमाकों के बाद उसके लापता होने की खबर आयी थी.

Advertisment

ईस्टर संडे पर हमले की चपेट में आए कोलंबो के एक होटल के भूतल स्थित रेस्तरां में आठ वर्षीय जयान अपने पिता मोशी उल हक के साथ नाश्ता कर रहा था. इन धमाकों में 321 लोगों की मौत हो गयी थी और करीब 500 अन्य घायल हुए थे.

ढाका ट्रिब्यून की खबर है कि सलीम के भाई शेख फजलुर रहमान मारुफ ने बताया कि जयान का शव बुधवार को वापस ढाका लाया जाएगा. फजलुल करीम सलीम प्रधानमंत्री हसीना के रिश्तेदार हैं.

Source : PTI

Sri Lanka Blasts Bangladesh PM Sheikh Hasina s 8 year old grandson killed in attack
      
Advertisment