/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/19/musk-44.jpg)
एलन मस्क( Photo Credit : फाइल फोटो)
स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को लगता है कि कोरोनावायरस (कोविड-19) पर कोई नई बहस बेकार की बात है. उन्होंने रविवार को कहा कि इस महामारी को लेकर अनावश्यक भय फैलाना मानवता के लिए अच्छा नहीं है. मस्क ने ट्वीट किया, 'भय बुद्धि का नाश कर देता है (फियर इज द माइंड-किलर),'
कोरोनावायरस के दुनियाभर में बढ़ते प्रकोप के चलते अभी तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मस्क इस पर अलग ही राग अलाप रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अजब विरोधाभासः कोरोना वायरस पर राहुल गांधी कस रहे मोदी सरकार पर तंज, आनंद शर्मा कर रहे तारीफ
मस्क के एक फॉलोअर ने कहा, 'प्लीज अपने 3.2 करोड़ फॉलोअर्स को कहें कि वे सामाजिक दूरी की सिफारिशों को ध्यान में रखें.'
दूसरे ने कहा, 'अस्पतालों को मदद की जरूरत होगी, वे जल्द ही कम पड़ जाएंगे। ऐसी स्थिति में बकवास करने के बजाए, सही संदेश को फैलाने में मदद करें और हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए संसाधन जुटाएं. आने वाले दिनों में उन्हें उनकी सख्त आवश्यकता होगी.' पिछले हफ्ते स्पेसएक्स के कर्मचारियों के एक ज्ञापन में, मस्क ने कहा कि कोविड-19 से मरने की तुलना में उनके कार दुर्घटना में मरने की संभावना अधिक है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से ब्रिटिश नागरिक संक्रमित, 289 यात्रियों को दुबई जा रहे विमान से उतारा
मस्क ने अपने मेल में आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका में स्वास्थ्य को खतरा वाली शीर्ष 100 बीमारियों में कोविड-19 शामिल है. अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमण के 1600 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 40 से अधिक लोगों की इससे संक्रमित होने के चलते मौत हो चुकी है
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us