स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान अपनी कक्षा में एक महीने चक्कर लगाने के बाद रविवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से प्रस्थान कर गया और यह सोमवार की रात धरती पर पहुंचने वाला है. यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दी. नासा ने रविवार को एक बयान में कहा, 'स्पेसएक्स ड्रैगन यान को आईएसएस से आज शाम 6.33 बजे रवाना किया गया.'
नासा ने कहा, 'ड्रैगन सोमवार को रात के 12.15 बजे प्रशांत महासागर में उतरेगा, उसके बाद उसे स्पेसएक्स के लोग खींचकर दक्षिणी कैलिफोर्निया बंदरगाह ले जाएंगे.' नासा ने कहा कि पहली बार रात में ड्रैगन को उतारा जाएगा और पूरी चांदनी रात में उसकी खोजबीन की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : बिहार : सत्ताधारियों ने किया दही-चूड़ा भोज, राबड़ी आवास पर रहा सन्नाटा
व्यावसायिक मालवाहक यान के अंतरिक्ष से वापस आने पर अंतरिक्ष अनुसंधान में इससे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी.
ड्रैगन को 8 दिसंबर को आईएसएस पर लांच किया गया था. अंतरिक्ष यान ने 36 दिनों का सफर पूरा किया.
Source : IANS