Space X कंपनी ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, एक साल में किए कई उपग्रह लॉन्च

अमेरिका की अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनी स्पेसएक्स ने इस सप्ताह लगातार कई अंतरिक्ष मिशनों को अंजाम दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
Space X कंपनी ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, एक साल में किए कई उपग्रह लॉन्च

अमेरिका की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस एक्स (फाइल)

अमेरिका की अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनी स्पेसएक्स ने इस सप्ताह लगातार कई अंतरिक्ष मिशनों को अंजाम दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा में केनेडी स्पेस सेंटर से शुक्रवार को संचार उपग्रह लॉन्च करने के बाद टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलॉन मस्क के निजी अंतरिक्ष उपग्रह को रविवार को कैलीफोर्निया के वेंडनबर्ग वायुसेना अड्डे से लॉन्च किया गया।

Advertisment

रविवार को हुआ यह लॉन्च स्पेसएक्स का इस साल का नौवां लॉन्च मिशन है। कंपनी ने एक साल में कई उपग्रहों के लॉन्च का अपना पिछला (2016) रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

रिपोर्ट्स नवीनतम मिशन इरिडियम नामक कंपनी के लिए उपग्रहों के एक समूह को कक्षा में स्थापित करना था।

वहीं, शुक्रवार को हुए मिशन के तहत स्पेसएक्स ने 9 रॉकेट के पहले चरण का दोबारा इस्तेमाल किया है। इस रॉकेट को इससे पहले जनवरी में हुए एक मिशन में इस्तेमाल किया गया था।

स्पेसएक्स एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने कक्षीय श्रेणी के रॉकेट को पुन प्राप्त व नवीनीकृत कर दोबारा इस्तेमाल किया है।

और पढ़ें: आतंकी हमलों के लिये पाकिस्तान ने रॉ को ठहराया जिम्मेदार

और पढ़ें: अमेरिका के वाइट हाउस में सालों बाद टूटी परंपरा, राष्ट्रपति ट्रंप ने नहीं दी इफ्तार पार्टी

Source : IANS

Space X launch satellites record Satellite
      
Advertisment