Advertisment

मून सैन्य सीमांकन रेखा पर किम जोंग का स्वागत करेंगे

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे सैन्य सीमांकन रेखा (एमडीएल) पर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मून सैन्य सीमांकन रेखा पर किम जोंग का स्वागत करेंगे
Advertisment

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन दोनों कोरियाई देशों को विभाजित करने वाली सैन्य सीमांकन रेखा (एमडीएल) पर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ जोंग सियोक ने मीडिया को बताया कि दोनों नेताओं की यह ऐतिहासिक मुलाकात सीमावर्ती गांव पानमुनजोम के भीतर एमडीएल पर शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे होगी।

जोंग सियोक ही मून और किम जोंग की बैठक के लिए दक्षिण कोरिया की तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं।

किम जोंग दोनों कोरियाई देशों के बीच के ब्लू पवैलियन्स के बीच से एक तंग गलियारे से होते हुए एमडीएल को पार करेंगे।

ब्लू पवैलियन्स का इस्तेमाल न्यूट्रल नेशन्स सुपरवाइजरी कमिशन के बैठक कक्ष के रूप में किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: पाक बन जाएगा विश्व का तीसरा परमाणु हथियार रखने वाला देश!

Source : IANS

Summit SOUTHKOREA NORTHKOREA US
Advertisment
Advertisment
Advertisment