दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त

संसद ने पार्क के खिलाफ नौ दिसंबर को महाभियोग प्रस्ताव पारित किया था।

संसद ने पार्क के खिलाफ नौ दिसंबर को महाभियोग प्रस्ताव पारित किया था।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त

राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त

दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे के खिलाफ पारित महाभियोग प्रस्ताव को बरकरार रखते हुए उन्हें पद से हटा दिया। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, देश की संवैधानिक अदालत के कार्यवाहक प्रमुख ने यह फैसला सुनाया। इसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया।

Advertisment

पार्क देश की लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई पहली ऐसी नेता हैं, जिन्हें पद से हटा गया है।

संसद ने पार्क के खिलाफ नौ दिसंबर को महाभियोग प्रस्ताव पारित किया था। उन पर सरकारी मामलों में अपनी करीबी दोस्त को सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप करने देने, उनसे मिलकर एक खास कंपनी समूह से धन उगाही करने तथा 2014 में नौका दुर्घटना के दौरान अपनी जवाबदेहियों की उपेक्षा का आरोप है, जिसमें 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

अदालत के फैसले के मुताबिक, पार्क के स्थान पर नए राष्ट्रपति का चुनाव 60 दिनों के भीतर करना होगा।

इसके लिए चुनाव नौ मई को हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः काबुल में तालिबानियों ने किया सीरियल ब्लास्ट, एक व्यक्ति कि मौत, 35 लोग घायल

इसे भी पढ़ेंः धमाकों से हिला अफगानिस्तान, काबुल और कंधार में बम विस्फोट से 47 की मौत

Source : IANS

South Korea Park Geun hye
Advertisment