दक्षिण कोरिया इस सप्ताह कोरोना वायरस जांच किट की खेप अमेरिका रवाना करेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध के बाद दक्षिण कोरियाई फर्म कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने वाले किट की पहली खेप इस सप्ताह भेजेगी. योन्हाप समाचार एजेंसी ने सोमवार को इस आशय की खबर दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध के बाद दक्षिण कोरियाई फर्म कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने वाले किट की पहली खेप इस सप्ताह भेजेगी. योन्हाप समाचार एजेंसी ने सोमवार को इस आशय की खबर दी है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
covid 19

कोरोना वायरस।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अनुरोध के बाद दक्षिण कोरियाई फर्म कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) की जांच करने वाले किट की पहली खेप इस सप्ताह भेजेगी. योन्हाप समाचार एजेंसी ने सोमवार को इस आशय की खबर दी है. दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए हैं और वहां 22,000 से भी ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.

Advertisment

चीन की सीमा से लगे दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शुरुआत में तेजी से बढ़े थे, लेकिन देश ने व्यापक पैमाने पर ‘‘संदिग्धों का पता लगाने, उनकी जांच और इलाज करने की रणनीति अपना कर’’ इस महामारी को नियंत्रित कर लिया है. दक्षिण कोरिया ने अपने देश में पांच लाख ऐसे लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की है, जिनको डॉक्टरों ने सलाह दी थी या फिर वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे.

यह भी पढ़ें- Lockdown 2.0 उत्तर प्रदेश में कोरोना के 59 नए हॉटस्पॉट इलाके और किए जाएंगे सील

ट्रंप प्रशासन पर इस महामारी से निपटने की दिशा में तेजी से कदम नहीं उठाने का आरोप लग रहा है, हालांकि वह लगातार कह रहे हैं कि अमेरिका में दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या में इस वायरस संक्रमण के लिए लोगों की जांच की गई है. पिछले महीने फोन पर हुई बातचीत के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने बताया था कि ट्रंप ने वायरस संक्रमण की जांच के लिए किट मांगे हैं.

यह भी पढ़ें- मौलाना साद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, क्राइम ब्रांच कसने वाली है शिकंजा

योन्हाप ने सियोल में विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि दो कंपनियों में निर्मित जांच किट लेकर एक मालवाहक विमान मंगलवार को इंचेओन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अमेरिका में मेरीलैंड के लिए उड़ान भरेगा. खबर में बताया गया है कि अमेरिका के ‘फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ ने दक्षिण कोरिया की तीन कंपनियों को जांच किट बनाने की शुरुआती मंजूरी दी है, इन्हीं में से दो कंपनियों में निर्मित किट लेकर विमान रवाना होने वाला है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जांच किट लेकर विमान के मंगलवार को उड़ान भरने की पुष्टि की है, लेकिन अन्य कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया.

Donald Trump corona-virus America
Advertisment