/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/10/joebiden-32.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)
अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन और जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के साथ दक्षिण पूर्व एशिया में आगामी क्षेत्रीय सभाओं के मौके पर एक त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन करेंगे. यह बयान साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने गुरुवार को दिया है. योनहाप समाचार एजेंसी, यूं शुक्रवार को छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. वो आसियान से जुड़े क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन के लिए नोम पेन्ह, कंबोडिया और फिर जी20 शिखर सम्मेलन के लिए बाली, इंडोनेशिया जाएंगे. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ऐसे बहुपक्षीय सम्मेलनों में कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें होती हैं. एक दक्षिण कोरिया-अमेरिका-जापान शिखर सम्मेलन तय किया गया है और कई अन्य द्विपक्षीय बैठकें या तो तय हैं या चर्चा के अधीन हैं.
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)