दक्षिण कोरिया ने प्रक्षेपा-रोधी सैन्य अड्डे पर निर्माण कार्य किया तेज

दक्षिण कोरिया ने 'टीएचएएडी' की तैनाती वाले सैन्य अड्डे पर हेलीकॉप्टर के जरिए निर्माण सामग्री पहुंचाना शुरू किया है।

दक्षिण कोरिया ने 'टीएचएएडी' की तैनाती वाले सैन्य अड्डे पर हेलीकॉप्टर के जरिए निर्माण सामग्री पहुंचाना शुरू किया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दक्षिण कोरिया ने प्रक्षेपा-रोधी सैन्य अड्डे पर निर्माण कार्य किया तेज

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दक्षिण कोरिया ने 'टीएचएएडी' की तैनाती वाले सैन्य अड्डे पर हेलीकॉप्टर के जरिए निर्माण सामग्री पहुंचाना शुरू किया है। बताया जा रहा है कि यह निर्माण पिछले साल अमेरिका और दक्षिण कोरिया पिछले साल ही टीएचएएडी प्रणाली तैनात करने पर सहमत हुए थे।

Advertisment

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक निर्माण कार्य में आई तेजी से प्रतीत हो रहा है कि दक्षिण कोरिया इस सैन्य अड्डे को जल्द से जल्द तैयार करना चाहता है।

दक्षिण कोरिया के एक सैन्य अधिकारी के अनुसार टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (टीएचएएडी) के निर्माण के लिए आवश्यक भारी उपकर पहुंचाए जा रहे हैं।

और पढ़ें: जब सांप ने की इस शख्स को काटने की कोशिश तो कैसे छुड़ाया इसने अपने आप को?

बता दें कि दक्षिण कोरिया यह निर्माण अमेरिकी प्रक्षेपा-रोधी रक्षा प्रणाली की तैनाती वाले सैन्य अड्डे पर निर्माण करवाने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो दक्षिण कोरिया जल्द ही यह निर्माण पूरा करवाना चाहता है।

और पढ़ें: हांगकांग देगा एआईआईबी की सफलता में अहम योगदान

Source : IANS

America South Korea Military Base anti-projectile military base
Advertisment