दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित

दक्षिण कोरिया की संसद ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरीं राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित कर दिया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित

दक्षिण कोरिया की संसद ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरीं राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार प्रस्ताव के पक्ष में 234 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में केवल 56 वोट पड़े। वहीं, दो अनुपस्थित रहे।

Advertisment

विधेयक पेश किए जाने से पहले एक सांसद ने सदन को औपचारिक तौर पर संक्षेप में महाभियोग प्रस्ताव के बारे में बताया। इसके बाद 300 सांसदों ने मतदान की प्रक्रिया शुरू की। यह प्रस्ताव बीते शनिवार को विपक्षी व निर्दलीय सांसदों ने पेश किया था।

पार्क पर अपनी विश्वासपात्र करीबी दोस्त चोई सून-सिल को अपना प्रभाव दिखाकर अपनी संस्थाओं के लिए धन उगाही में मदद देने का आरोप है, जिसे लेकर लोगों में उनके उनके खिलाफ भारी नाराजगी है। मामला प्रकाश में आने के बाद से उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।

HIGHLIGHTS

  • दक्षिण कोरिया की संसद ने राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित कर दिया
  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार प्रस्ताव के पक्ष में 234 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में केवल 56 वोट पड़े

Source : News Nation Bureau

Park Geun hye
      
Advertisment