मून जे इन ने ली दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति पद की शपथ, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं मून

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद मून जे इन ने बुधवार को देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मून जे इन ने ली दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति पद की शपथ, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं मून

मून जे इन, दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति (फाइल फोटो)

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद मून जे इन ने बुधवार को देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। समाचार एजेंसी योनहैप की रिपोर्ट के अनुसार, देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को हुए थे।

Advertisment

बुधवार को नतीजे घोषित कर दिए। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग (एनईसी) ने चुनाव में मून की जीत की पुष्टि की, जिसके बाद मून ने देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा और यह बुधवार सुबह करीब आठ बजे से शुरू हुआ।

एनईसी के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में कुल 3,28,07,908 वोट पड़े, जिनमें से 1,34,23,800 यानी 41.08 प्रतिशत डेमोक्रेटिक पार्टी के उदारवादी उम्मीदवार मून को मिले। नए राष्ट्रपति के तौर पर मून के निर्वाचन की पुष्टि से संबंधित एक लिखित प्रमाण-पत्र उन्हें सौंपा गया। देश में समय पूर्व चुनाव की आवश्यकता पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे को भ्रष्टाचार के आरोपों में पद से हटाए जाने के कारण पड़ी।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार के खिलाफ कपिल मिश्रा का अनशन, फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के मदरसे में विस्फोट, 8 बच्चों समेत 9 की मौत

Source : IANS

Park Geun hye elections Moon Jae-In South Korea
      
Advertisment