अमेरिका के साथ मिलकर दक्षिण कोरिया देगा 'तानाशाह' को जवाब, मिलकर किया बैलिस्टिक मिसाइल का अभ्यास

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने बुधवार को संयुक्त बैलिस्टिक मिसाइल सैन्य अभ्यास शुरू किया। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के सफल परीक्षण के एक दिन बाद हुआ है।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने बुधवार को संयुक्त बैलिस्टिक मिसाइल सैन्य अभ्यास शुरू किया। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के सफल परीक्षण के एक दिन बाद हुआ है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
अमेरिका के साथ मिलकर दक्षिण कोरिया देगा 'तानाशाह' को जवाब, मिलकर किया बैलिस्टिक मिसाइल का अभ्यास

डोलाल्ड ट्रंप और मून जे इन (फाइल फोटो)

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने बुधवार को संयुक्त बैलिस्टिक मिसाइल सैन्य अभ्यास शुरू किया। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के सफल परीक्षण के एक दिन बाद हुआ है।

Advertisment

सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने जारी बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका की मिसाइल इकाइयों ने सुबह सात बजे पूर्वी सागर में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका उत्तर कोरिया की मिसाइल परीक्षण की हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय समुदायों की चेतावनी के बाद बाज नहीं आ रहा है।

इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में दक्षिण कोरिया की सेना का हयूनमू-2 बैलिस्टिक मिसाइल और अमेरिकी सेना की आठ एटीएसीएमएस मिसाइलों ने हिस्सा लिया। दक्षिण कोरिया ने कल ही उत्तर कोरिया को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही थी।

और पढ़ें: रूस और चीन ने उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च पर जताया विरोध

Source : IANS

USA America North Korea South Korea Ballistic Missile
Advertisment