दोहरे कार बम ब्लास्ट से दहली सोमालिया की राजधानी, 18 लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में दोहरा बम विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
दोहरे कार बम ब्लास्ट से दहली सोमालिया की राजधानी, 18 लोगों की मौत

कार बम ब्लास्ट से दहली सोमालिया की राजधानी

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में दोहरा बम विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आमिन एंबुलेंस के निदेशक अब्दुकादिर अब्दिर्रहमान ने कहा कि शुक्रवार को हुए दोहरे विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisment

अब्दुर्रहमान ने कहा, 'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमने 18 शव बरामद किए हैं। 20 घायल हैं और हम घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले गए हैं।'

सोमालिया के सुरक्षाबल राष्ट्रपति पैलेस पर हमले को नाकाम करने में सफल रहे लेकिन सुरक्षाबलों ने जैसे ही विस्फोटकों से भरे वाहन को रोकना चाहा, उसमें विस्फोट हो गया।

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि राष्ट्रपति पैलेस में घुसने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों को खदेड़ दिया, इनमें से तीन को मार गिराया गया।

और पढ़ें: म्यांमार: रखाइन की राजधानी में तीहरा बम धमाका, एक घायल

पुलिस अधिकारी अहमद अब्दुल्ले ने सिन्हुआ को बताया, 'उन्होंने विला सोमालिया में घुसने की कोशिश की लेकिन हमारे सुरक्षाबलों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों ने पैलेस की ओर जा रहे वाहन का पीछा किया लेकिन इसमें पहले ही विस्फोट हो गया।'

पहला विस्फोट शुक्रवार को शाम लगभग छह बजे हुआ, जब विस्फोटकों से भरे वाहन में डॉर्बिन होटल के पास विस्फोट हो गया।

दूसरा विस्फोट इसके तुरंत बाद विला सोमालिया के पास हुआ।

और पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण पर BJP MLA के बिगड़े बोल, कहा- जब तक क़ानून नहीं बनता हिंदू भाइयों रुकना मत

Source : IANS

Somalia car twin suicide blast
      
Advertisment