logo-image

सोमालिया: आतंकी हमलावरों ने कार बम से किया अटैक, 14 लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक कार विस्फोट आतंकी हमले में 14 लोगों की मौत हो गई। इसकी जिम्मेदारी शबाब इस्लामिस्ट ने की है।

Updated on: 29 Oct 2017, 07:30 AM

New Delhi:

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक कार विस्फोट आतंकी हमले में 14 लोगों की मौत हो गई। इसकी जिम्मेदारी शबाब इस्लामिस्ट ने की है।

शुक्रवार को हुए ब्लास्ट के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां पर नासा हैबलोड होटल के पास गोलीबारी की आवाज भी सुनी थी। इसके बाद उनकी कार में विस्फोट हो गया जिसमें 14 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई।

सिक्योरिटी ऑफिसर मोआलिन अदान ने कहा, 'करीब 14 नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है, फोर्सेस अभी भी मौके पर तलाश कर रही हैं और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही हैं।' इस हमले में करीब 17 लोग घायल हैं।

और पढ़ें: अमेरिका की उत्तर कोरिया को चेतावनी, जेम्स मैटिस ने कहा- परमाणु हमले का करारा जवाब देंगे

मृत लोगों में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर और एक सांसद की पहचान भी की गई है। बता दें कि करीब 15 दिन पहले ही मोगादिशु में एक ट्रक बम से अटैक किया गया था। इसमें हमले में 358 लोगों की मौत हो गई थी।

इस हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से संबंधित शबाब इस्लामिस्ट ने ली है। इसकी जानकारी उन्होंने एक स्टेटमेंट के जरिए दी जो कि एंडालस रेडियो स्टेशन पर दिया गया था।

और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सभी महिलाएं झूठी