logo-image

मोगादिशू में कार पर हुए बम हमले में सोमाली सरकार का प्रवक्ता घायल

मोगादिशू में कार पर हुए बम हमले में सोमाली सरकार का प्रवक्ता घायल

Updated on: 16 Jan 2022, 11:00 PM

मोगादिशु:

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार को एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में सोमालिया सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद इब्राहिम मोअलीमुउ घायल हो गए। एक पुलिस सूत्र ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता अब्दिफिताह अदन ने कहा कि मोगादिशु में एक व्यस्त डबका चौराहे पर मोआलीमु के वाहन पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।

अदन ने पत्रकारों से कहा, सरकार के प्रवक्ता वर्तमान में मोगादिशू में अस्पताल में भर्ती हैं और जारी जांच पूरी होने के बाद और जानकारी देने का वादा किया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पूर्व पत्रकार मामूली रूप से घायल हो गए और वह खतरे से बाहर हैं।

अशांत शहर में हुए ताजा हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी समूह अल-शबाब राजधानी और सोमालिया में अन्य जगहों पर अक्सर इस तरह के हमले करता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.