अफगानिस्तान के उरुजगान प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन जवानों की जान चली गई। इस दौरान हुई जवाबी कार्रवाई में 11 आतंकवादी मारे गए। यह भी खबर मिल रही है कि आतंकवादियों ने कुछ सैनिकों को बंधक भी बनाया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, 'कई हथियारबंद आतंकवादियों ने तिरिन कोट जिले के सैन्य अड्डे पर रविवार देर रात हमला कर दिया। हमलावर तालिबान आतंकवादी थे।'
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने अमेरिकी राजनयिक को देश से बाहर निकाला
माना जा रहा है कि अतिरिक्त बलों के सोमवार तड़के वारदात स्थल पर पहुंचने से पहले हमलावरों ने कुछ समय के लिए सैन्य अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया था। एक प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने कुछ जवानों को बंधक भी बनाया था।
अधिकारी ने कहा, 'अतिरिक्त बल सैन्य अड्डे को सुरक्षित करने की कोशिशों में जुटे हैं। वे बंधक बनाए गए सैनिकों को बचाने के प्रयास कर रहे हैं।'
ये भी पढ़ें: चीन में नदी की तलहटी में मिले 300 साल पहले डूबे सोने और चांदी के आभूषण
Source : IANS