Advertisment

अफगानिस्तान में सैन्य अड्डे पर हमला, जवाबी कार्रवाई में 11 आतंकवादी मारे गए

इस दौरान हुई जवाबी कार्रवाई में 11 आतंकवादी मारे गए। यह भी खबर मिल रही है कि आतंकवादियों ने कुछ सैनिकों को बंधक भी बनाया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अफगानिस्तान में सैन्य अड्डे पर हमला, जवाबी कार्रवाई में 11 आतंकवादी मारे गए

फाइल फोटो

Advertisment

अफगानिस्तान के उरुजगान प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन जवानों की जान चली गई। इस दौरान हुई जवाबी कार्रवाई में 11 आतंकवादी मारे गए। यह भी खबर मिल रही है कि आतंकवादियों ने कुछ सैनिकों को बंधक भी बनाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, 'कई हथियारबंद आतंकवादियों ने तिरिन कोट जिले के सैन्य अड्डे पर रविवार देर रात हमला कर दिया। हमलावर तालिबान आतंकवादी थे।'

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने अमेरिकी राजनयिक को देश से बाहर निकाला

माना जा रहा है कि अतिरिक्त बलों के सोमवार तड़के वारदात स्थल पर पहुंचने से पहले हमलावरों ने कुछ समय के लिए सैन्य अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया था। एक प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने कुछ जवानों को बंधक भी बनाया था।

अधिकारी ने कहा, 'अतिरिक्त बल सैन्य अड्डे को सुरक्षित करने की कोशिशों में जुटे हैं। वे बंधक बनाए गए सैनिकों को बचाने के प्रयास कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: चीन में नदी की तलहटी में मिले 300 साल पहले डूबे सोने और चांदी के आभूषण

Source : IANS

News in Hindi afghanistan insider attack afghan attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment