पाकिस्तान ने सुहेल महमूद को भारत का नया उच्चायुक्त बनाया है। सुहेल महमूद की नियुक्ति अब्दुल बासित के स्थान पर होगी। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें तुर्की का राजदूत बनाया जा सकता है। महमूद 1985 में पाकिस्तान विदेश सेवा में शामिल हुए थे।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भारत-पाकिस्तान के नीति निर्माण में अभी तक उनकी कोई भूमिका नहीं रही है। खबरों की माने तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बासित से खासे नाराज थे। ये मामला तब सामने आया था जब बासित की मुलाकात हुर्रियत नेताओं से हुई थी।
सुहेला कि नियुक्ति ऐसे समय में की गई है दोनों देशों के बीच बातचीत लगभग बंद है। बातचीत बंद होने का कारण माना जाता है पूर्व भारतीय नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी और भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता।
इसे भी पढ़ेंः 'पाकिस्तान ने मेडिकल वीजा पर रोक लगाने को लेकर भारतीय हाई कमिश्नर को किया तलब'
जाधव मामले को लेकर पाकिस्तान भारत की 16 बार राजनयिक पहुंच के प्रस्ताव को ठुकरा चुका है। वहीं इस मुद्दे को लेकर भारत का कहना है कि वह जाधव तक पहुंच के लिए हार नहीं मानने वाला। जाधव के माता-पिता ने उनसे मिलने के लिए पाकिस्तान से वीजा की भी मांग की है।
बासित करीब तीन साल तक भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे। उन्हें पूर्व सेना अध्यक्ष राहील शरीफ का काफी नजदीकी माना जाता है।
इसे भी पढ़ेंः इमैनुअल मैकरॉन होंगे फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान ने सुहेल महमूद को बनया भारत का नया उच्चायुक्त
- सुहेल महमूद, नई दिल्ली में अब्दुल बासित का लेंगे स्थान
Source : News Nation Bureau