पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 2,700 मरीज, 40 की हो चुकी है मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (Corona Virus In Pakistan) के मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 2,708 हो गई. अकेले पंजाब प्रांत में इसका आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है.

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (Corona Virus In Pakistan) के मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 2,708 हो गई. अकेले पंजाब प्रांत में इसका आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
corona Mask

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 2,700 मरीज, 40 की हो चुकी है मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (Corona Virus In Pakistan) के मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 2,708 हो गई. अकेले पंजाब प्रांत में इसका आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है. ‘नेशनल हेल्थ सर्विसेज’ के मुताबिक कोविड-19 के कारण अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि देश में 140 लोग इसके संक्रमण के बाद ठीक भी हुए हैं. पाकिस्तान में इस बीमारी के मुख्य केंद्र के तौर पर पंजाब प्रांत उभरा है जहां कुल 1072 मामले सामने आए हैं. सिंध में 839, खैबर पख्तूनख्वा में 343, बलूचिस्तान में 175, गिलगित-बाल्तिस्तान में 193, इस्लामाबाद में 75, पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : ख़त्म हो सकता है लॉकडाउन, ट्रेनों को चलाने की तैयारी में जुटा रेलवे

अधिकारियों ने कहा कि इस घातक विषाणु की रोकथाम के लिये उठाए जा रहे सरकार के तमाम कदमों के बावजूद देश में इस बीमारी का प्रसार तेजी हो रहा है. विश्व बैंक ने शुक्रवार को नावेल कोरोना वायरस के प्रभाव से निपटने में मदद के लिये 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता मंजूर की है.

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक ‘पाकिस्तान में प्रभावी तरीके से महामारी प्रतिक्रिया’ शीर्षक वाली यह परियोजना सरकार को बीमारी के खिलाफ प्रतिक्रिया देने और जन स्वास्थ्य तैयारियों के लिए एक राष्ट्रीय तंत्र को मजबूत बनाने में मदद देगी.

यह भी पढ़ें : अमेरिका, इटली और स्पेन में लगे लाशों के ढेर, जानें किस देश में अब तक कितनों की जान गई

कोविड-19 महामारी का प्रकोप कब तक रहेगा इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को निर्माण क्षेत्र के लिए एक व्यापक पैकेज की घोषणा की जिससे अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जा सके.

Source : Bhasha

pakistan covid-19 corona-virus punjab
Advertisment