दुनिया भर में घुसपैठ (Infiltration) एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है. इससे निपटने के लिए सभी देश अपने हिसाब से उपाय कर रहे हैं. अमेरिका (United States) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मैक्सिको सीमा (Maxico Border) से होने वाले घुसपैठ को रोकने के लिए इस कदर बेचैन हैं कि वो इसके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं. अमेरिकी मीडिया (American Media) से जो खबरें आ रही हैं, उनके अनुसार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चाहते हैं कि सीमा पर बनाई जाने वाली दीवार (The Great Wall) में करंट दौड़ाई जाए, ताकि बॉर्डर एकदम चाक-चौबंद हो जाए. ट्रंप चाहते हैं कि दीवार के ऊपर कांटेदार तार बिछाई जाए, ताकि घुसपैठिए छलनी हो जाएं.
यह भी पढ़ें : SC/ST ACT : शिकायत झूठी होने का संदेह होने पर अग्रिम जमानत पर रोक नहीं लगाई जा सकती : SC
और तो और ट्रंप का यह भी प्लान है कि सीमा पर काफी चौड़ी खाई बनाई जाए, जिसमें पानी भरा हो और उसमें सांप या घड़ियाल छोड़े जाएं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस में सलाहकारों के साथ बैठक में ट्रंप ने इस तरह के विचार रखे थे. बता दें कि अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर स्टील की दीवार बनाने का काम चल रहा है. 22 किलोमीटर की दीवार बन चुकी है. ट्रंप का कहना है कि सीमा पर जो दीवार बनाई जा रही है, उसकी तपिश इस कदर है कि आप उस पर अंडा फ्राई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में तख्ता पलट की आशंका, इमरान खान की सरकार गिरा सकते हैं आर्मी चीफ जनरल बाजवा
ट्रंप का कहना है कि दीवार के नीचे से किसी भी तरह की सुरंग से बचने के लिए जमीन के काफी अंदर तक क्रंकीट डाली गई है. 1954 मील यानी 3600 किलोमीटर लंबे अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर है, जिसमें से 1200 मील टैक्सास में पड़ा है. दीवार को बनोन में 8 बिलियन डॉलर से 67 बिलियन डॉलर तक खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दीवार को बनाने के मकसद के बारे में कहा जा रहा है कि इसका मकसद अवैध प्रवासियों और नशीले पदार्थों को अमेरिका में आने से रोकना है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो