/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/25/70-beijingNS.jpg)
फाइल फोटो
महज़ तीन दिन पहले ही चीन में प्रदूषण के मद्देनज़र लागू रेड अलर्ट ख़त्म हुआ है और फिर से बीजिंग सहित कुछ अन्य शहर प्रदूषण और स्मॉग के चपेट में आ गए हैं। पूरा शहर गहन धुंध में डूबा हुआ है और लोग मास्क लगाकर काम कर रहे हैं। इससे लोगों का क्रिसमस मनाने पर भी बुरा असर पड़ा है और लोग घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं। हेबेई और शांक्सी प्रांत पर भी प्रदूषण की मार पड़ी है।
ठंड के दिनों में उत्तरी चीन में इस तरह का प्रदूषण आम है। हांलांकि चीन की सरकार इसे कम करने को लेकर काम कर रही है लेकिन अब तक यह नाकाफी साबित हुआ है। दिसंबर महीन की पांच तारीख को एक पंचवर्षीय योजना की घोषणा हुई है, जिससे प्रदूषण और स्मॉग को काबू में करने के उपाय किये जाएंगे।
नवम्बर के पहले हफ्ते में दिल्ली भी स्मॉग की चपेट में आ गया था। प्रदूषण और स्मॉग के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के बीच दिल्ली सरकार ने तीन दिनों के लिए राजधानी के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था।
Source : News Nation Bureau