इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में बुधवार को तीन लोगों के साथ एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव कार्यालय के प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को इस दुर्घटना की जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि विमान का मलबा, रिंबुन एयर, इंतान जया जिले के वाबू पर्वत पर मिला है और बचाव दल का एक दल अब निकासी के लिए दुर्घटनास्थल पर जा रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS