Advertisment

कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्त होने वाला पहला देश बना स्लोवेनिया

यूरोप का स्लोवेनिया (Slovenia) शहर कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी तरह मुक्त हो गया है. स्लोवेनिया यूरोप का पहला देश बन गया है तो कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्त हो गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
slovenia

कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्त होने वाला पहला देश बना स्लोवेनिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है. दुनियाभर में रोज कोरोना के हजारों मामले सामने आ रहे हैं. स्लोवेनिया की सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस अब नियंत्रण में है और उन्हें विशिष्ट स्वास्थ्य उपायों की जरूरत नहीं है. ऐसा करने वाला स्लोवेनिया यूरोप का पहला देश है. अधिकारियों के मुताबिक पिछले दो हफ्तों से यहां हर दिन सात से कम नए मामले आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, दो आतंकी भी घिरे

यूरोप से बाहर के लोगों को रहना होगा क्वारंटाइन
स्लोवेनिया में यूरोप के अन्य देशों के लोगों को आने-जाने की छूट है. सरकार का कहना है कि वह यूरोप के अन्य देशों से स्लोवेनिया में आने वाले लोगों को जरबन क्वारंटाइन करने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं. लेकिन जो लोग यूरोपीय संघ के सदस्य नहीं है उन्हें 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जा सकता है. स्लोवेनिया की सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिलेंगे उन्हें अभी देश में आने की अनुमित नहीं होगी.  

यह भी पढ़ेंः UP : गोरखपुर में नहीं दिखा योगी के फरमान का असर, ट्रकों में भरकर घरों को लौट रहे प्रवासी

गौरतलब है कि 12 मार्च को स्लोवेनिया में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया था. इस देश में करीब 20 लाख लोग रहते हैं. यहां अब तक 1464 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 103 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इस देश से इटली, ऑस्ट्रिया, हंगरी और क्रोएशिया की सीमाएं लगती हैं. अब यहां जनजीवन सामान्य रूप से पटरी पर दौड़ने लगा है.

Source : News Nation Bureau

slovenia lockdown corona-virus Europe
Advertisment
Advertisment
Advertisment