Advertisment

महिलाओं की स्लीवलेस पोशाकें और बेहयाई लाई COVID-19 संक्रमण, मौलवी की अजब तकरीर

Corona Infection: मौलाना जमील ने कहा कि अगर 'राष्ट्र में झूठ बोला जा रहा है, बेईमानियां की जा रही हैं, जहां लड़कियां नाच रही हों और कम कपड़े पहनती हों, उस पर कोरोना जैसी विपत्ति आनी ही है.'

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Tariq Jameel Corona

पाकिस्तान के कट्टर मौलाना ने कोरोना संक्रमण का ठीकरा महिलाओं पर फोड़ा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना के कहर के लिए 'महिलाओं के निर्लज्ज आचरण' और विश्वविद्यालयों द्वारा युवाओं को दी जा रही 'अनैतिक शिक्षा' को जिम्मेदार बताने वाले विख्यात धर्मगुरु मौलाना तारिक जमील (Tariq Jameel) की सिविल सोसाइटी, मानवाधिकार व नारी संगठनों ने कड़ी निंदा की है. हालांकि, उनका समर्थन करने वाले भी कम नहीं हैं. मौलाना तारिक जमील के धार्मिक उपदेशों को पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी काफी सुना जाता है. पाकिस्तान में उन्हें धर्मगुरुओं में ऊंचा स्थान हासिल है. यही वजह है कि कोरोना (Corona Virus) के खिलाफ फंड जुटाने के लिए कुछ दिन पहले हुए टेलीथॉन में प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) व अन्य के साथ वह भी शामिल हुए थे और सभी ने उनके नेतृत्व में ईश्वर से कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की थी.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में फिर शुरू हुई मुठभेड़, आतंकियों के सफाए में जुटी सुरक्षाबल

कम कपड़ों में नाचती लड़कियां लाई कोरोना
मौलाना जमील ने कहा कि अगर 'राष्ट्र में झूठ बोला जा रहा है, बेईमानियां की जा रही हैं, जहां लड़कियां नाच रही हों और कम कपड़े पहनती हों, उस पर कोरोना जैसी विपत्ति आनी ही है.' उन्होंने विशेषरूप में मीडिया पर देश में झूठ फैलाने का आरोप लगाया. बाद में मीडियाकर्मियों की आपत्ति पर उन्होंने कहा कि वह मीडिया से माफी मांगते हैं उनकी जुबान फिसल गई थी, लेकिन महिलाओं पर टिप्पणी पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

यह भी पढ़ेंः सरकारी कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी खबर, नहीं घटेगी रिटायरमेंट उम्र, पढ़ें पूरी खबर

मीडिया ने भड़काऊ बयानों पर लिया आड़े हाथों
मौलाना की महिलाओं के बारे में टिप्पणी पर डॉन ने अपने संपादकीय में लिखा, मौलाना द्वारा यह कहना कि इस वैश्विक महामारी के लिए महिलाएं जिम्मेदार हैं, न केवल जानकारी का अभाव है बल्कि भड़काने वाला है. यह बयान बहुत परेशान करने वाला है, सिर्फ इसलिए नहीं कि यह महिला विरोधी भावना से जुड़ा है बल्कि इसे बहुत ऊंचे मंच से बिना किसी रोक टोक के कहने दिया गया. मौलाना को माफी मांगनी चाहिए. मानवाधिकार कार्यकर्ता निदा अली ने कहा कि ऐसे समय में जब लॉकडाउन में महिलाएं सामुदायिक सुरक्षा चाह रही हैं, सरकार मौलाना जमील को टीवी पर लेकर आती है जो इतनी बड़ी महामारी के लिए महिलाओं को जिम्मेदार बता देते हैं.

यह भी पढ़ेंः Lockdown खुलेगा या और बढ़ेगा, आज पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक में होगा फैसला

मंत्री से लेकर एनजीओ तक नाराज
पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने कहा कि मौलाना जमील का बयान पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इतने ऊंचे मंच से इस तरह की बातें समाज में पहले से ही मौजूद महिलाओं के प्रति दुराग्रह की भावना को और मजबूत करती हैं. पाकिस्तान की मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन मजारी ने मौलाना का नाम लिए बगैर उनके बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर इस तरह के हमले मंजूर नहीं है. यह कहना केवल हास्यास्पद है कि कोरोना महामारी की वजह महिलाओं का स्लीवलेस परिधान है. महिलाओं ने अपना हक संविधान में बहुत संघर्ष से पाया है. इसे वे खो नहीं सकतीं.

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान के एक बड़े धर्म गुरु ने कोरोना संक्रमण पर दिया भड़काऊ बयान.
  • कम कपड़ों में नाचती लड़कियां और बढ़ते झूठ से पाकिस्तान पर बरपा कहर.
  • मीडिया पर भी झूठ बोलने का लगाया आरोप. बाद में मांगी माफी.

Source : News State

covid-19 Dance Music Sleeveless Dress Tariq Jameel imran-khan Corona Virus Lockdown pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment