/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/13/queensland-police-58.jpg)
Queensland Police( Photo Credit : Twitter/Queensland Police)
Six people were killed, including two police officers in Australia: ऑस्ट्रेलिया में एक हमले में 2 पुलिस अधिकारियों समेत 6 लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में 3 हमलावर भी शामिल हो सकते हैं. वही, घटनास्थल के पास मौजूद एक व्यक्ति को भी गोलीबारी में अपनी जान गंवानी पड़ी है. ये मामला क्वीन्सलैंड के दूर-दराज इलाके से सामने आया है, जहां पुलिस टीम एक व्यक्ति की तलाश में पहुंची थी. तभी रिमोट एरिया में स्थित घर से पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस फायरिंग में पुलिस के दो अधिकारियों की जान चली गई. दोनों पुलिसकर्मियों ने थोड़े समय पहले ही ड्यूटी जॉइन की थी.
तीन संभावित हमलावर भी हुए ढेर
क्वीन्सलैंड पुलिस ने घटना के तुरंत बाद इमरजेंसी की घोषणा कर दी और आसपास के लोगों को घरों में रहने के लिए कह दिया. करीब 15 घंटों तक ये घेरेबंदी चली. जिसमें पुलिस ने तीन संभावित हमलावरों को भी ढेर कर दिया है. इस गोलीबारी में पड़ोस में ही रहने वाले एक 58 साल के व्यक्ति की भी मौत हो गई, जो अचानक हुई गोलीबारी का शिकार बन गए.
Police have revoked the earlier Public Safety Preservation Act (PSPA) declaration at Wieambilla.
— Queensland Police (@QldPolice) December 12, 2022
पुलिस ने दी शहीदों की जानकारी
क्वीन्सलैंड पुलिस ने शहीद होने वाले दोनों पुलिस अधिकारियों के बारे में भी सूचना दी है. क्वीन्सलैंड पुलिस ने अपने ट्विटर हैंटल पर लिखा, 'इस शाम हमारे दो बहादुर अधिकारिकों ने फर्ज के लिए खुद को कुर्बान कर दिया है. हमारी संवेदनाएं दोनों परिवारों के साथ हैं. ये हमारे दोस्तों और साथियों के लिए दुखद क्षण है. दोनों पुलिसकर्मियों के नाम कांस्टेबल मैथ्यू अर्नोल्ड और कांस्टेबल रेचेल मैक्रो है.'
It is with a heavy heart we confirm the deaths of Constable Matthew Arnold and Constable Rachel McCrow.
Their lives were cut tragically short in the line of duty at Wieambilla yesterday.
With Honour They Served. pic.twitter.com/XIahH0zGUX
— Queensland Police (@QldPolice) December 12, 2022
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने दुख जाहिर किया. उन्होंने इस घटनाक्रम को देश के लिए दिल तोड़ने वाला घटनाक्रम करार दिया. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि देश ऐसी वारदातों से कड़ाई से निपटेगा. कोई भी दोषी बचेगा नहीं.
HIGHLIGHTS
- ऑस्ट्रेलिया में अपराधियों ने बोला पुलिस टीम पर धावा
- गोलीबारी में दो अधिकारियों समेत 6 लोगों की मौत
- मरने वालों में तीन संभावित हमलावर भी शामिल
Source : News Nation Bureau