/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/13/firing-15.jpg)
इंग्लैंड के प्लायमाउथ शहर में अंधाधुंध गोलीबारी, 6 लोगों की मौत( Photo Credit : demo photo)
दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के प्लायमाउथ शहर में अंधाधुंध गोलीबारी की खबर आ रही है. रॉयटर्स के मुताबिक हथियारबंद शख्स ने प्लायमाउथ शहर में अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इस गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने कमान संभाल ली है. हालात अभी काबू में. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हमले में दो महिलाएं, तीन पुरुष और एक संदिग्ध के मारे जाने की खबर है. एक महिला जोकि गोली लगने से घायल हुई थी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सभी की मौत गोली लगने से हुई है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है. एक सांसद ने कहा कि मारे गए लोगों में से एक की उम्र 10 साल से कम है और कुछ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:ममता बनर्जी के पास सिर्फ 85 दिन, नहीं बनी विधायक तो गया CM पद
प्लायमाउथ सटन और डेवोनपोर्ट के सांसद ल्यूक पोलार्ड ने कहा कि घटना बेहद ही भयानक था. यह जानकर बहुत दर्द हुआ कि मारे गए लोगों में से एक बच्चा था.
डेवोन और कॉर्नवाल पुलिस ने एक बयान में कहा कि दो महिलाओं और तीन पुरुषों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की अस्पताल में कुछ ही देर बाद मौत हो गई.
पुलिस बल के मुताबिक इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. लेकिन कोई तलाशी अभियान नहीं चलाया जा रहा है. क्योंकि बंदूकधारी की मौत हो चुकी है. प्लायमाउथ मूर व्यू के सांसद जॉनी मर्सर ने पहले कहा था कि घटना "आतंक से संबंधित नहीं" थी.
Source : News Nation Bureau