अफगानिस्तान में आतंकियों ने छह भारतीयों को अगवा कर लिया है। अफगानी मीडिया के मुताबिक अगवा किए गए भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करते हैं।
आतंकियों ने एक अफगानी कर्मचारी को भी अगवा किया है।
टोलो न्यूज के मुताबिक सभी भारतीयों को बागलान के बाग-ए-शामल गांव से अगवा किया गया।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हमें बागलान प्रांत से भारतीय नागरिकों के अपहरण की जानकारी है। हम इस मामले में अफगानिस्तान अधिकारियों के साथ संपर्क में है और आ रही सूचनाओं की समीक्षा की जा रही है।'
भारतीय कर्मचारी केईसी कंपनी के लिए काम कर रहे थे, जो अफगानिस्तान में इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन चलाती है।
बगलान के गवर्नर अब्दुलहई नेमती ने कहा कि अगवा किए गए लोग भारतीय कंपनी केईसी में काम करते हैं। अगवा किया गया सातवां व्यक्ति अफगानिस्तान का है।
नेमती ने कहा कि तालिबान ने इन लोगों का अपहरण किया है और इन्हें पुल-ए-खुमरी सिटी के डंड-ए-शहाबुद्दीन इलाके में भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि तालिबान से संपर्क किया गया है। तालिबान प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें लगा था कि सातों अफगान सरकार के कर्मचारी हैं।
नेमती ने कहा कि वे जनजातीय नेताओं की मदद से सातों लोगों को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब कर्मचारी उस इलाके का दौरा कर रहे थे, जहां कंपनी को एक बिजली का सब स्टेशन स्थापित करने के लिए ठेका मिला है।
हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने अगवा किए गए भारतीयों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
और पढ़ें: पाक: 11 आतंकियों को मिली मौत की सजा, आर्मी चीफ ने की पुष्टि
HIGHLIGHTS
- अफगानिस्तान में आतंकियों ने छह भारतीयों को अगवा कर लिया है
- अफगानी मीडिया के मुताबिक अगवा किए गए भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करते हैं
Source : News Nation Bureau