बोलीवियाई वायुसेना विमान हादसे में 6 लोग मरे

बोलीवियाई वायुसेना विमान हादसे में 6 लोग मरे

बोलीवियाई वायुसेना विमान हादसे में 6 लोग मरे

author-image
IANS
New Update
Six die

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बोलिवियाई वायुसेना का एक विमान पंडो विभाग के अगुआ डल्से के अमेजन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शनिवार को बोलीविया के स्वास्थ्य मंत्रालय के 4 अधिकारियों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बोलिवियाई पुलिस के डिप्टी कमांडर कर्नल लुइस क्यूवास ने संवाददाताओं को बताया कि रिबेरल्टा नगर पालिका से उड़ान भरने के सात मिनट बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक पेड़ से टकरा गया।

उन्होंने कहा, इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल के लोग मारे गए। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, विमान स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय डेंगू-चिकनगुनिया कार्यक्रम के चार अधिकारियों को लेकर जा रहा था।

स्वास्थ्य मंत्रालय में प्रचार, महामारी विज्ञान निगरानी और पारंपरिक चिकित्सा की उपमंत्री, मारिया रेनी कास्त्रो ने ट्विटर पर लिखा, हमें यह घोषणा करते हुए खेद हो रहा है कि जो विमान स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम को रिबेराल्टा से कोबीजा ले जा रहा था, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमारे सहयोगी देश के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करते हुए मलेरिया का मूल्यांकन कर रहे थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment