पाकिस्तान में गायक की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने एक लोकप्रिय स्थानीय गायक और एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के पिता की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान में मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने एक लोकप्रिय स्थानीय गायक और एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के पिता की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. देश के अशांत दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के तुर्बत शहर में बृहस्पतिवार को यह घटना हुई. मारे गए गायक हनीफ चमरोक, महिला अधिकार कार्यकर्ता तैय्यबा बलूच के पिता हैं. बलूच पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की मुखर आलोचक रही है, जो अक्सर बलूचिस्तान में आतंकवादियों से कथित संबंधों को लेकर संदिग्धों को हिरासत में लेते रहते हैं. स्थानीय पुलिस प्रमुख रोशन अली ने कहा कि हत्या के मकसद का तुरंत पता नहीं चल सका है और किसी ने भी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है. गोली चलाने के बाद बंदूकधारी फरार हो गये. 

Advertisment

Source : Bhasha

Murder pakistan singer
      
Advertisment