Advertisment

सीमा पर तनाव: चीन ने फिर कहा, डाकोला से पीछे हटे भारतीय सेना

सिक्किम के डाकोला में भारत-चीन के सैनिकों के बीच तनाव जारी है। इस बीच चीन ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि भारतीय सेना डाकोला (डोकलाम) से पीछे हट जाए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सीमा पर तनाव: चीन ने फिर कहा, डाकोला से पीछे हटे भारतीय सेना

चीन ने फिर कहा, डाकोला से पीछे हटे भारतीय सेना (फाइल फोटो)

सिक्किम के डाकोला में भारत-चीन के सैनिकों के बीच तनाव जारी है। इस बीच चीन ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि भारतीय सेना डाकोला (डोकलाम) से पीछे हट जाए और सिक्किम क्षेत्र में सीमा विवाद के समाधान के लिए यह अब भी पूर्व शर्त है।

Advertisment

बीजिंग ने भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर की यह टिप्पणी खारिज कर दी कि भारत और चीन के बीच अतीत में भी सीमा पर मतभेद पैदा हुए हैं, जो सुलझाए गए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि भारतीय जवानों का डाकोला में दाखिल होना भारत व चीन के बीच 'अपरिभाषित सीमा क्षेत्रों में टकराव' से अलग है।

गेंग ने कहा कि डाकोला में जो हुआ वह एक विवाद है।

Advertisment

जयशंकर ने मंगलवार को सिंगापुर में ली कुआन यू स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में एक व्याख्यान के दौरान कहा था कि 'मतभेद विवाद नहीं बनना चाहिए।'

गेंग ने कहा, 'सिक्किम क्षेत्र की एक खास ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है और यह भारत व चीन के बीच एकमात्र परिभाषित सीमा है। यह पूर्व, मध्य व पश्चिम भाग की अपरिभाषित सीमा से पूरी तरह अलग है।'

उन्होंने कहा, 'साल 1890 के कन्वेंशन के अनुसार, सिक्किम क्षेत्र को चीन व भारत दोनों से मान्यता प्राप्त है और यह कन्वेंशन दोनों देशों के लिए प्रभावी है।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'हम एक बार फिर भारत से अपनी सेना को अपने क्षेत्र में वापस बुलाने और इस विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील करते हैं।'

Source : IANS

china INDIA Sikkim Standoff
Advertisment
Advertisment