अमेरिका में मुसलमान समझकर एक सिख नौजवान से की गई बदतमीज़ी

डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद से अमेरिका में कुछ ख़ास समुदायों को निशाने पर लिया जा रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद से अमेरिका में कुछ ख़ास समुदायों को निशाने पर लिया जा रहा है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
अमेरिका में मुसलमान समझकर एक सिख नौजवान से की गई बदतमीज़ी

फाइल फोटो

डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद से अमेरिका में कुछ ख़ास समुदायों को निशाने पर लिया जा रहा है। इसी की एक बानगी मेसेचुसेट्स में देखने को मिली, जहाँ क़ानून की पढ़ाई कर रहे एक सिख नौजवान को मुसलमान समझ कर उससे बदतमीज़ी की गयी।

Advertisment

हुआ कुछ यूं कि हरमन सिंह कुछ खरीदारी करने कैंब्रिज के एक स्टोर में गए, जहां एक गोरे शख्स ने उन्हें कुछ अपशब्द कहते हुए 'मुसलमान' कहा। इसके बाद वो हरमन का पीछा करने लगा और गालियां दीं। उस आदमी ने हरमन से पूछा कि तुम कहाँ से हो। इस वक़्त हरमन अपनी मां से बात कर रहे थे। गालियां दे रहे आदमी ने हरमन का स्टोर के चेक आउट तक पीछा किया।

हरमन ने शिकायत की कि जब उनके साथ यह सब हो रहा था, तो स्टोर में किसी भी शख्स ने उनका साथ नहीं दिया। सब खामोश थे। उन्होंने कहा कि ऐसे पलों में हमें उनका साथ देना चाहिए, जो खुद को हाशिये पर महसूस कर रहे हैं। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से ऐसे उत्पीड़नों की तकरीबन दो सौ घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं।

Source : News Nation Bureau

Donald Trump muslim
      
Advertisment