Advertisment

मसूद अजहर ने पाक को उकसाया, कहा- साहस दिखाओ और भारत के खिलाफ छेड़ो जिहाद

जैश की साप्ताहिक मैग्जीन अल-कलाम में मसूद अजहर की ये अपील प्रकाशित हुई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मसूद अजहर ने पाक को उकसाया, कहा- साहस दिखाओ और भारत के खिलाफ छेड़ो जिहाद

मसूद अजहर

Advertisment

जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर ने पाकिस्तान सरकार को भारत के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए उकसाया है। उसने जैश की साप्ताहिक मैग्जीन 'अल-कलाम' में प्रकाशित एक आर्टिकल में लिखा कि "पाक अगर साहस दिखाए तो हम भारत के खिलाफ ऑपरेशन कर सकते हैं।"

मसूद अजहर ने जिहादी ग्रुप को भारत के खिलाफ ऑपरेशन करने को भी कहा है। साथ ही लिखा कि सही फैसला नहीं लेने के कारण पाकिस्तान कश्मीर पर कब्जा करने का अवसर छोड़ देगा।

अजहर ने मैग्जीन के मुख्य पेज पर छपे आर्टिकल में लिखा कि "अगर पाकिस्तान सरकार थोड़ा-सा भी साहस दिखाए तो कश्मीर का मुद्दा आसानी से सुलझाया जा सकता है। अगर सरकार ये सब नहीं करना चाहे तो सिर्फ मुजाहिद्दीन के लिए रास्ता खोल दे। साल 1971 की कड़वी यादों को 2016 की जीत में बदल दिया जाएगा।

मसूद अजहर ने पाकिस्तान सरकार के लिए लिखा कि "90 के दशक में जिहादी की पॉलिसी से देश को काफी फायदा मिला था। भारत ने 'अखंड भारत' निर्माण के लिए मांग की थी। उसे लगा कि इसके जरिए वो जिहादियों को अपमानित कर सकेगा, लेकिन पठानकोट और उरी में उसने भारत तो अपनी ताकत का अहसास करा दिया।" 

जैश-ए-मोहम्मद चीफ ने आगे लिखा कि "भारत इस समय कश्मीर को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है।  ऐसे में हमें खुद SAARC सम्मेलन को कैंसिल करना चाहिए था। साथ ही LoC पर सीज़फायर को भी रद्द करना चाहिए था। इन बीते 90 दिनों में कितने मुसलमान शहीद हुए?..और कितने लोग घायल हुए?"

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उरी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में LoC में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते तल्ख़ हो गए। वहीं, भारत विरोधी जिहादी ग्रुप का संचालन जारी रखने के लिए पाकिस्तान सरकार और सेना के बीच मतभेद जारी है।

ये भी पढ़ें:

अल्मीडा के समर्थन में उतरा 'द नेशन' पूछा, मसूद और हाफिज के खिलाफ कार्रवाई से क्यों डर रहा पाकिस्तान

आतंकी मसूद अजहर पर चीन का नया बहाना, कहा- भारत की मांग पर 'अलग-अलग विचार'

मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के लिए चीन ने मांगा और समय

Source : News Nation Bureau

aisheMuhammad chief Masood Azhar
Advertisment
Advertisment
Advertisment