/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/05/LOs-angels-times-49.jpg)
https://www.latimes.com/local/lanow/la-me-ln-torrance-shooting-20190105-story.html
लॉस एंजिल्स के टोरेंस में एक सनसनीखेज घटना में कई लोग गोलीबारी का शिकार हो गए. घटना शनिवार सुबह गैबल हाउस के पास हुई. एक ट्वीट में कहा गया – गोलीबारी की सनसनीखेज घटना के कई लोग शिकार हो गए. घटना की जांच की जा रही है. ट्वीट में घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है. घटना के दौरान वहां मौजूद सेन पेड्रो के रहने वाले जीसस पेरेज ने बताया, हम भागकर बार में गए और वहां खुद को बचाया. जैसा कि हमलोगों को पता चला, दो लोग गोलीबारी के शिकार हो गए हैं. उन्होंने कहा, हमने चार लोगों को गोली खाते देखा. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जांच के दौरान एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. पूरे क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. मृतकों की संख्या के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है.
Reports of shots fired with multiple victims down. T P D is on scene. Investigation is ongoing. Please stay away from the area.
— Torrance Police (@TorrancePD) January 5, 2019
AP: Police say there are "multiple victims" in a shooting at a California bowling alley. pic.twitter.com/qLkpi0uttM
— ANI (@ANI) January 5, 2019