अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स में गोलीबारी की सनसनीखेज घटना, कई लोग हुए शिकार

लॉस एंजिल्‍स के टोरेंस में एक सनसनीखेज घटना में कई लोग गोलीबारी का शिकार हो गए. घटना शनिवार सुबह गैबल हाउस के पास हुई.

लॉस एंजिल्‍स के टोरेंस में एक सनसनीखेज घटना में कई लोग गोलीबारी का शिकार हो गए. घटना शनिवार सुबह गैबल हाउस के पास हुई.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स में गोलीबारी की सनसनीखेज घटना, कई लोग हुए शिकार

https://www.latimes.com/local/lanow/la-me-ln-torrance-shooting-20190105-story.html

लॉस एंजिल्‍स के टोरेंस में एक सनसनीखेज घटना में कई लोग गोलीबारी का शिकार हो गए. घटना शनिवार सुबह गैबल हाउस के पास हुई. एक ट्वीट में कहा गया – गोलीबारी की सनसनीखेज घटना के कई लोग शिकार हो गए. घटना की जांच की जा रही है. ट्वीट में घटनास्‍थल से दूर रहने की सलाह दी गई है. घटना के दौरान वहां मौजूद सेन पेड्रो के रहने वाले जीसस पेरेज ने बताया, हम भागकर बार में गए और वहां खुद को बचाया. जैसा कि हमलोगों को पता चला, दो लोग गोलीबारी के शिकार हो गए हैं. उन्‍होंने कहा, हमने चार लोगों को गोली खाते देखा. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जांच के दौरान एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. पूरे क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. मृतकों की संख्‍या के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है.

Advertisment
America US los angeles Mass Shooting Torence Multiple Victims Gabal House
      
Advertisment