रूसी राजदूत की हत्या के बाद तुर्की में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी, एंबेसी की गई बंद

अंकारा में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी की आवाज सुनाई दी है। जिसके बाद दूतावास को बंद कर दिया गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रूसी राजदूत की हत्या के बाद तुर्की में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी, एंबेसी की गई बंद

Image Source- Press TV

तुर्की की राजधानी अंकारा में अमेरिकी एंबेसी के बाहर गोलीबारी की आवाज सुनाई दी है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार ऐहतियातन एंबेसी को बंद कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को रूस के राजदूत एंड्रे कार्लोफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर शख्स ने कार्लोफ को गोली मारने के बाद 'अलेप्पो मत भूलना' जैसे कई नारे लगाए थे।

Advertisment

सीरिया के अलेप्पो शहर में लंबे समय से गृहयुद्ध छिड़ा है। रूस सीरिया में चल रहे युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार का समर्थन कर रहा है जिसको लेकर तुर्की और रूस के बीच तनाव बना हुआ है।

और पढ़ें: रूस के राजदूत को गोली मारने के बाद हमलावर चिल्लाया- 'अलेप्पो मत भूलना', दुनिया ने की निंदा (Video)

Source : News Nation Bureau

Shooting Turkey US Embassy ankara
      
Advertisment