/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/20/93-Turkeynew.jpg)
Image Source- Press TV
तुर्की की राजधानी अंकारा में अमेरिकी एंबेसी के बाहर गोलीबारी की आवाज सुनाई दी है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार ऐहतियातन एंबेसी को बंद कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को रूस के राजदूत एंड्रे कार्लोफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर शख्स ने कार्लोफ को गोली मारने के बाद 'अलेप्पो मत भूलना' जैसे कई नारे लगाए थे।
Shooting outside US embassy in Ankara, mission shut as precaution (AFP)
— ANI (@ANI_news) December 20, 2016
सीरिया के अलेप्पो शहर में लंबे समय से गृहयुद्ध छिड़ा है। रूस सीरिया में चल रहे युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार का समर्थन कर रहा है जिसको लेकर तुर्की और रूस के बीच तनाव बना हुआ है।
और पढ़ें: रूस के राजदूत को गोली मारने के बाद हमलावर चिल्लाया- 'अलेप्पो मत भूलना', दुनिया ने की निंदा (Video)
Source : News Nation Bureau