टेक्सास में नौसैन्य अड्डे पर हुआ 'आतंकी' हमला, हमलावर ढेर

अमेरिका (America) में टेक्सास के नौसैन्य हड्डे पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच 'आतंकवाद से जुड़े' मामले के तौर पर की जा रही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
American Naval Terror Attack

एफबीआई ने आतंकी हमले बतौर शुरू की हमले की जांच.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अमेरिका (America) में टेक्सास के नौसैन्य हड्डे पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच 'आतंकवाद से जुड़े' (Terror Attack) मामले के तौर पर की जा रही है. इस हमले में एक नाविक घायल हो गया और हमलावर की मौत हो गई. एफबीआई ने बृहस्पतिवार को यह कहा. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि नौसैन्य वायु स्टेशन-कॉपर्स क्रिस्टी में यह गोलीबारी बृहस्पतिवार सुबह करीब सवा छह बजे हुई. बंदूकधारी ने एक वाहन में सवार होकर नौसैन्य अड्डे के द्वार से तेजी से घुसने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने समय पर अवरोधक लगा कर उसे रोक दिया.

Advertisment

उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलावर कार से उतरा और उसने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें नौसेना का एक नाविक घायल हो गया. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बंदूकधारी मारा गया. एफबीआई के विशेष एजेंट लियाह ग्रीव्स ने बृहस्पतिवार दोपहर को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एजेंसी इस गोलीबारी की 'आतंकवाद संबंधी घटना' के रूप में जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोाशिश की जा रही है कि इसमें और कौन शामिल है.

ग्रीव्स ने कहा, 'हमें विश्वास हो गया कि नौसैन्य वायु स्टेशन कॉर्पस क्रिस्टी में हुई घटना आतंकवाद से जुड़ी है.' उन्होंने कहा कि राज्य, स्थानीय और संघीय सहयोगियों के साथ मिलकर जांच की जा रही है. ग्रीव्स ने यह नहीं बताया कि इस हमले का कारण क्या हो सकता है या जांचकर्ता इस नतीजे पर कैसे पहुंचे कि यह आतंकवादी हमला था.

FBI terror attack America Terrorist dead Navy Base Shooting
      
Advertisment