अमेरिका: डेटॉन शहर में भारी गोलीबारी, 9 लोगों की मौत, कई घायल

अमेरिका में ओहियो के डेटॉन शहर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के घायत होने की खबर है. व

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अमेरिका: डेटॉन शहर में भारी गोलीबारी, 9 लोगों की मौत, कई घायल

अमेरिका: डेटॉन शहर में भारी गोलीबारी (सांकेतिक चित्र)

अमेरिका में ओहियो के डेटॉन शहर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के घायत होने की खबर है. वहीं इस घटना में एक संदिग्ध के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है. डेटॉन पुलिस ने ट्वीट कर ये जानकारी देते हुए बताया कि इस गोलीबारी में 16 लोग घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisment

और पढ़ें: बोको हराम ने अंतिम संस्कार से लौट रहे 23 लोगों की हत्या की

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी प्रांत टेक्सास के अल पासो शहर में भीड़ पर गोलीबारी की एक घटना में 20 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए थे. प्रशासन ने बताया  था कि 21 वर्षीय एक संदिग्ध अब पुलिस की हिरासत में है. यह नरसंहार शनिवार को शहर में सीलो विस्टा मॉल के पास एक वालमार्ट स्टोर में हुआ. यह स्थान अमेरिका-मेक्सिको सीमा से कुछ ही मील की दूरी पर स्थित है.

एक 21 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और हमलावर वही अकेला बंदूकधारी माना जा रहा है. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबोट ने संदिग्ध को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की. अल पासो की 6,80,000 की आबादी में 83 प्रतिशत लोग हिस्पेनिक मूल के हैं. अल पासो के पुलिस प्रमुख ग्रेग एलेन ने कहा कि एक हमलावर की सूचना सुबह 10.39 बजे मिली, और कानून प्रवर्तन अधिकारी छह मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में बाढ़ से 108 की मौत, 60 लाख प्रभावित

जिस समय हमला हुआ उस समय वालमार्ट में स्कूल संबंधित वस्तुएं खरीदने वालों की भीड़ थी. एलेन ने कहा कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है लेकिन मृतकों और घायलों में कई आयुवर्ग के लोग हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना को 'घृणा अपराध' कहा जा सकता है.

मेक्सिको के राष्ट्रपति मैनुएल लोपेज ओब्रेडोर ने कहा कि गोलीबारी में मरने वालों में तीन मेक्सिको के हैं. लेकिन इसकी पुष्टि की जा रही है. एलेन ने कहा कि हिरासत में लिया गया संदिग्ध डलास क्षेत्र का निवासी है जो अल पासो से करीब 1,046 किलोमीटर पूर्व में है. उन्होंने कहा कि प्रशासन उस पर हत्याओं के मामले दर्ज करने का प्रयास कर रहे हैं.

एलेन ने हालांकि संदिग्ध की पहचान नहीं की है लेकिन एक सरकारी सूत्र ने उसका नाम पेट्रिक क्रूसियस बताया है. बताया गया है कि क्रूसियस ने टेक्सास के मैक्किनी में कॉलिन कॉलेज में 2017 से 2019 तक पढ़ाई की है. सीसीटीवी फुटेज और अमेरिकी मीडिया पर एक आदमी काली टी-शर्ट और इयर प्रोटेक्टर पहने हुए रायफल लहराता दिख रहा है, बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें उसी बंदूकधारी की हैं.

अल पासो पुलिस और फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) जांच कर रहे हैं कि एक ऑनलाइन फोरम पर साझा किया गया अज्ञात श्वेत राष्ट्रवादी घोषणापत्र कहीं इसी बंदूकधारी ने तो नहीं लिखा है.

और पढ़ें: पाकिस्तान की इस महिला एसएचओ से भारत को भी सीखने की जरूरत

दस्तावेज में कहा गया कि हमले को स्थानीय हिस्पेनिक समुदाय पर निशाना बनाकर किया गया था. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया है. अल पासो के पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि रक्तदान की तत्काल जरूरत है. शनिवार को हुई गोलीबारी की घटना को आधुनिक अमेरिकी इतिहास का आठवां सबसे घातक हमला माना जा रहा है.

Shooting America World News Firing
      
Advertisment