पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ पर एक शख्स ने जूता फेंका है। शरीफ पर जूता उस वक्त फेंका गया जब वह एक स्कूल के कार्यक्रम में भाषण देने गए थे।
खबरों की माने तो जूता फेंकने वाला शख्स तहरीक-ए-लब्बैक (एक इस्लामिक राजनीतिक दल) का सदस्य है। शरीफ जब मंच पर पहुंचे तभी ऑडियंस में बैठे इस शख्स ने उनकी ओर जूता फेंका जो उनके छाती पर लगा।
जूता फेंकने के बाद वह व्यक्ति नारेबाजी करने लगा, जिसके बाद भीड़ ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक उसका नाम तलहा मुनव्वर है। इस मामले में पुलिस ने 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर भी एक कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने कालिख पोत दी थी।
और पढ़ें: ट्रंप को उम्मीद, उत्तर कोरिया के साथ सफल रहेगी अमेरिका की बातचीत
Source : News Nation Bureau